सक्ती video:स्कूल वाहन सोन नदी में पलटा,सवार थे करीब 15 बच्चे
0 ग्रामीणों की मदद से बच्चों को निकाला गया बाहर
सक्ती। सक्ती जिला के हसौद थाना क्षेत्र के पिसौद में आज सुबह हुए एक हादसे में स्कूली बच्चों की जान समय पर बचाव कार्य होने से बचा ली गई। सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हसौद के निजी हैप्पी पब्लिक स्कूल के 15 बच्चों को लेकर जा रहा उक्त वाहन हसौद व पिसौद के बीच सोन नदी के स्टाप डेम में गिर गया। बताया गया कि चालक मुख्य रास्ते को छोड़कर शार्टकर्ट अपनाते हुए संकरा डेम के रास्ते से तेज रफ़्तार से वाहन चलाते जा रहा था कि हादसा हो गया।हादसे में 2 बच्चे गंभीर घायल हुए हैं। स्कूल वैन में सवार बच्चे कक्षा नर्सरी से पांचवी क्लास तक के हैं।
बताते चलें कि जिले के ज्यादातर स्कूलों मे चलने वाले वाहन की हालत खराब है। स्कूल वाहनों में क्षमता से अधिक ठूंसकर बच्चे बैठाए जाते हैं। वाहनों को लेकर प्रशासन की लापरवाही भी समाने आती रही है। ड्राइव्हर व स्कूल प्रबंधन की भी लापरवाही मानी जा रही है।