CHHATTISGARHBilaspurCRIMEDhamtariGariabandJanjgir-ChampaKabirdhamKORBAKoriyaMungeliRaigarhRaipurSaktiSurajpurSurguja

KORBA:सोना गलाया तो चांदी निकला,9 लाख की चपत लगा गया भरोसा जीतकर

कोरबा। एक सर्राफा व्यवसायी का भरोसा जीत कर ग्राहक द्वारा उसके साथ 9 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया है। वारदात के 8 माह बाद रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।

प्रार्थी संजय कुमार सोनी दर्री थाना अंतर्गत का निवासी है और विगत वर्ष 2012 से ओम शिव ज्वेलर्स के नाम से स्वर्ण ज्वेलर्स बनाने और विक्रय करने का काम करता है। माह नवम्बर 2023 में पहली बार हरि सिंह नामक व्यक्ति जिसका वास्तविक नाम समंदर नायक भोपा है, एक महिला के साथ उसके दुकान आया और छोटे कम कीमत के स्वर्ण आभूषण बनवाकर चला गया। उसके बाद लगातार दुकान में आता था और पुराने जेवर तोड़वाकर नये डिजाईन के ज्वेलर्स बनवाकर ले जाता था। उसके साथ एक महिला एवं एक बुजुर्ग आते थे जिसे वह अपनी पत्नी तथा चाचा बताता था। इस प्रकार नियमित रूप से आने और बात करने में दुकानदार को अपने विश्वास में ले लिया। 05 जनवरी 2024 को उक्त व्यक्ति हरि सिंह उर्फ समंदर नायक भोपा पुनः संजय सोनी के पास आया और 10-10 ग्राम के 21 पीस लकेट कुल वजन 210 ग्राम को दिखाकर कहा कि इस जेवर को तोड़कर नये जेवर गढ़वाना है। उक्त लकेट को पहले भी ला चुका था जिसकी जांच संजय द्वारा पूर्व में की गई थी और उसे सही होना पाया था। परंतु उस वक्त हरि सिंह उक्त सोने को वापस ले लिया था।05 जनवरी को पुनः वही सोना देखकर संजय सोनी जांच करता, उससे पहले ही उसने बातों में उलझा दिया और चूंकि पूर्व में जांच कर चुका था अतः जांच नहीं कर सका। इसके बदले में 3,94,190/- रूपये का सोने का जेवर, दो नग चैन 19.170 ग्राम, चांदी में 3 जोड़ी पायल 584, 240 ग्राम, ब्रेसलेट व चैन 123.890 ग्राम, 2 नग चांदी चैन 63.120 ग्राम, सेट बिछिया दो जोड़ी 39.540 ग्राम कुल कीमत 4,00,000/- (चार लाख रूपये) व नगद 5,00,000/- (पांच लाख रूपये) घर में भाईयों से लेकर संजय ने भोपा को दिया क्योंकि वह व्यक्ति रूपयों की जरूरत बता रहा था। ठग व्यक्ति के द्वारा दिये सोना का 21 नग लॉकेट का जब वह नियत अवधि में रकम वापस करने नहीं आया तो संजय द्वारा 20-25 दिन बाद उक्त लकेट गलाया गया गलाने पर पता चला कि उक्त लॉकेट चांदी का है। भोपा के द्वारा संजय को विश्वास में लेकर छल किया गया। ठग व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास विफल होने पर हरि सिंह उर्फ भोपा और नारायण के विरूद्ध दर्री थाना में धारा 420,34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Related Articles

Back to top button