CHHATTISGARHBalodBaloda BazarBalrampurBastarBemetaraBijapurBilaspurDantewadaDhamtariDurgGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAKoriyaMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiMungeliNarayanpurRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSarangarh-BilaigarhSukmaSurajpurSurguja

अपलोड कराई जा रही है मृत महिलाओं की सूची, जानें वजह

रायपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य में उन महिलाओं की जानकारी एकत्र कराई जा रही है जिनकी मृत्यु हो गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने आदेश जारी कर सभी जिलों से हितग्राहियों की मृत्यु संबंधी जानकारी जल्द से जल्द अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।
छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक ने सभी जिलों के लिए ये आदेश भेजा है। दरअसल,
राज्य की भाजपा सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना में हर महीने 1-1 हजार रुपये महिलाओं के खाता में भेजे जा रहे हैं। किंतु इसमें गड़बड़ी भी हो जा रही है। कुछ हितग्राहियों की मृत्यु की जानकारी देरी से मिलने पर 1-2 महीने की राशि का भुगतान महिलाओं के खातों में हो जाता है। ऐसी परिस्थिति से बचने के लिए मृत महिलाओं के नाम मंगाए जा रहे हैं और उनके खातों से मृत्यु बाद जमा राशि वापस लिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि जिन मृत महिलाओं के खातों में राशि भेजी जा चुकी है, वो वापस ली जाएगी। इसके लिए अकाउंट नंबर भी जारी किया गया है। राशि लौटाने की जिम्मेदारी मृत महिलाओं के नातेदारों की होगी। विभाग की संचालक तुलिका प्रजापति ने सभी जिलों के महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी के लिए आदेश जारी किया है।

Related Articles

Back to top button