CHHATTISGARHBilaspurGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaKORBAManendragarh-Chirmiri-BharatpurRaipurSurajpurSurguja

हीरा सिंह मरकाम की पुण्यतिथि मनेगी गोंडवाना स्वाभिमान दिवस के रूप में

0 28 से 31 अक्टूबर तक ग्राम तिवरता में देश भर से जुटेंगे उनके चाहने वाले

कोरबा । देश के कोने-कोने में गोंडवाना आंदोलन को पहुंचाने वाले गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के संस्थापक गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम के चतुर्थ पुण्यतिथि को गोंडवाना स्वाभिमान दिवस के रूप में ग्राम तिवरता में समाधि स्थल पर मनाया जाएगा। 28 से 31 अक्टूबर तक कार्यक्रम तय किये गए हैं।

देश के विभिन्न प्रदेश के गोंडियन समाज में सामाजिक , धार्मिक , राजनैतिक और सांस्कृतिक चेतना का संचार करने प्रकृतिवाद के संरक्षक संविधान प्रदत्त अधिकारों के आधार पर रोजगार मूलक समाज स्थापना की नेतृत्व करने वाले गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम अपने पूरे जीवन काल को देश के शोषित पीड़ित समाज के लिए समर्पित करने वाले ऐसी मसीहा थे जो कभी भी लगातार दौरा करने के बाद भी थकान महसूस नहीं किये। वह जितना अधिक दौरा करते उससे कहीं ज्यादा उन्हें समाज के प्रति कार्य करने के लिए ऊर्जा की प्राप्ति होती थी । आज वे प्रत्यक्ष रूप से समाज में उपस्थित तो नहीं है लेकिन गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के अनुयायी आज उन्हें पेन शक्ति के रूप में ध्यान लगाते हैं जिसका परिणाम है 28 अक्टूबर को उनके समाधि स्थल पर गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के सभी शाखा के सिपाही उन्हें नमन करने के लिए उपस्थित होकर उनके सपनों को साकार करने के लिए गोंडवाना स्वाभिमान दिवस मनाएगा जिसकी तैयारी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा चुका है।
आयोजक समिति के द्वारा बताया गया कि दादा मरकाम के पुण्यतिथि के अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के साथ रक्तदान का आयोजन किया गया है । छालीवुड के कलाकार अमलेश नागेश सहित देश के कोने-कोने से समाज प्रमुख इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button