आबकारी टीम पर 50 हजार वसूलने का आरोप,झूठे केस में फंसाने की धमकी दिया
कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा केंदई क्षेत्र अंतर्गत पंचायत सचिव ने आबकारी विभाग के अधिकारी पर उनके भाई को ढाबा में पहुंचकर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 50 हजार रुपये वसूलने का आरोप लगाया हैं।
पंचायत सचिव ने पुलिस अधीक्षक और जिलाधीश से जांच कर कार्यवाही करने की मांग की हैं।बताया जा रहा हैं की बतौर पुख्ता सबूत सीसीटीवी फुटेज पेश किया गया हैं। आबकारी अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा गया हैं कि उन्होंने मध्यप्रदेश की शराब बेचने के मामले में फंसाने की धमकी दी और जमानत नहीं मिलने की बात कही। इस मामले में आगे की जांच चल रही हैं। पुलिस और प्रशासन ने मामले की गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी हैं।
प्रशासन ने मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है। कथित आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जा रही हैं। इस मामले में पुलिस और प्रशासन की गंभीरता से जांच की जा रही हैं और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।