कोरबा। आयोजन के समय की पाबंदी सम्बन्धी नियम को ताक पर रखकर हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम नाचा में आधी रात लाठी-डण्डा चल गया। भृत्य के साथ मारपीट की गई।
कटघोरा थाना में दर्ज FIR के मुताबिक ग्राम केशलपुर कटघोरा निवासी आनंद राम आदिवासी विकास विभाग कलेक्ट्रेट कार्यालय कोरबा में भृत्य के पद पर कार्यरत् है। घटना दिनांक 25.10.2024 को ग्राम बनखेता में नाचा कार्यक्रम देखने गया था. दिनांक 26.10.2024 के रात 2 बजे करीब नाचा कार्यकम देख रहे थे तभी नाचा कार्यक्रम के दौरान ग्राम बनखेता के शोभन सिंह और रविन्द्र ठाकूर बरबसपुर निवासी के द्वारा नाचने वालों को पैसा दे रहे थे। वहीं पास में आनंद राम भी खड़ा होकर कार्यक्रम देख रहा था। वह भी नाचने वालों को पैसा दिया तो शोभन सिंह के द्वारा तुम क्यों पैसा दे रहे हो बोलते हुए विवाद करने लगा, मना किया तो गाली-गलौच करने लगा व जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ-मुक्का व डण्डा से मारपीट किया। ग्राम बरबसपुर का रविन्द्र ठाकूर भी आकर कॉलर पकड़ कर गला दबाकर मारपीट किया। अन्य लोग भी मारपीट किये हैं जिनका नाम नहीं जानता है। मारपीट करने से प्रार्थी के सिर के दाहिने तरफ, दाहिने हाथ के कोहनी में, बांया हाथ के अंगूठा में, दाहिने आंख के पास चेहरा में, दाहिना पैर में घुटना के नीचे चोट लगा है।
कटघोरा पुलिस ने आनंदराम आयाम पिता अजमेर सिंह के विरुद्ध आरोपी
शोभन सिंह , रविन्द्र ठाकुर व अन्य लोग के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3)-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।