CHHATTISGARHCRIMEKORBA

KORBA:जंगल से 735 लीटर शराब जप्त,उरगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

0 कच्ची महुआ शराब बनाने का बर्तन एवं भारी मात्रा में पाये गये महुआ पास को किया गया नष्ट

कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में लगातार जुआ, सट्टा आबकारी एवं नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के परिपालन में उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई है। 27.10.2024 को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम चीतापाली बरभौना नाला किनारे जंगल में अवैध रूप से भारी मात्रा में महुआ शराब ब्रिकी हेतु बनाया जा रहा है। सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहो के साथ मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जहां शराब बनाने वाले लोग पुलिस को देखकर नाला पार कर जंगल की ओर भाग गये। मौके से भारी मात्रा में 735 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त कर कब्जा पुलिस लेकर एवं शराब बनाने वाला सामान व बर्तन तथा भारी मात्रा में महुआ पाश को मौके पर ही नष्ट किया गया। अज्ञात आरोपियों के विरूध्द धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर निरीक्षक युवराज तिवारी, सउनि परमेश्वर गुप्ता, आरक्षक 463, आरक्षक 862, आरक्षक 770 आरक्षक 730, आरक्षक 46, आरक्षक 520, आरक्षक 704, आरक्षक महिला आरक्षक 566, महिला आरक्षक 864 महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button