KORBA:ATM में फुर्सत से तोड़फोड़,सवा लाख का नुकसान
कोरबा-दीपका। बजरंग चौक स्थित एटीएम में अज्ञात लोगों ने चोरी की नीयत से फुर्सत से तोड़फोड़ को अंजाम दिया। चोरी तो कर नहीं सके, नुकसान सवा लाख का जरूर कर गए। पुलिस ने 26 अक्टूबर को FIR दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दिया है।
प्रार्थी सेन कुमार साहू एमपी नगर कोरबा घंटाघर चौक के पास रहता है और इंडिया वन ATM में जोनल मैनेजर के पद पर कार्यरत है। दीपका बजरंग चौक में इंडिया वन ATM संचालित है जिसका फ्रेंचाईजी पार्टनर अमित कुमार साहू निवासी अगारखार लाटा का है। अमित को दिनांक 18.10.2024 को बजरंग चौक दीपका में संचालित ATM का मकान मालिक चैतन्य सिंह के द्वारा सूचना दिया कि ATM में कुछ तोडफोड हुआ है तब अमित साहू के द्वारा सूचना पाकर प्रार्थी सेन कुमार कैश लोडिंग टीम के साथ जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण में मशीन का SNG लॉक, केश डिस्पेंसर,शर्टर,और लबी लाईट क्षतिग्रस्त हालत में मिला जिसके बारे में कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारी को बता कर बजरंग चौक स्थित इंडिया वन ATM में अज्ञात व्यक्ति द्वारा ATM में घुसकर तोडफोड कर लगभग 125000 रूपये का नुकसान किया जाने के संबंध में एक लिखित शिकायत पत्र दीपका थाना में पेश किया। ATM में तोडफोड करने से लगभग 1.25 लाख का नुकसान हुआ है। ATM में तोडफोड करने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध दीपका पुलिस ने धारा 324(4), 331(3)-BNS के तहत जुर्म दर्ज किया है।