CHHATTISGARHBilaspurKORBA

KORBA:कोतवाली पुलिस के खिलाफ फूटा गुस्सा, व्यापारी सड़क पर

0 बदमाश के हरकत की सूचना के बाद भी पुलिस से नहीं लिया था संज्ञान, जला दी कार

0 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जा रहा जेल, जिला बदर की भी की जा रही कार्यवाही :एसपी

कोरबा। दीपावली के त्योहार पर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर सड़क पर उतरे लेकिन कोतवाली स्टाफ/रात्रिकालीन प्रभारी ने संभावित अपराध की सूचना देने के बाद भी गंभीरता से नहीं लिया। इसके परिणामस्वरूप धनतेरस की रात व्यवसायी अविनाश प्रिंटर्स एवं स्टेशनरी के संचालक हेमंत अग्रवाल की कार को आदतन बदमाश ने जला दिया। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया गया है वहीं इससे नाराज व्यापारियों ने दर्री रोड मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पम्प के सामने प्रदर्शन कर चक्का जाम कर दिया है। इन्हें समझाईश के लिए पुलिस के अधिकारी पहुंचे हैं।

व्यापारी व आम लोगों में इस बात पर नाराजगी है कि जब किसी संभावित अपराध के संबंध में सूचना दी जा रही है, तो उसके बाद भी मौके पर पहुंचकर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके कारण अपराधी के हौसले बुलंद हुए और उस रात में कार में आग लगा दी गई।

घटनाक्रम का वीडियो

इस घटना का स्वरूप और भी भयावह हो सकता था अगर अपराधी के द्वारा जान-मकान को नुकसान पहुंचा दिया जाता। व्यापारियों ने संबंधित पुलिस अधिकारी/कर्मी पर भी कार्रवाई की मांग की है।

दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 639/24 धारा 326 (एफ) भारतीय न्याय संहिता कायम कर एवं 640/24 धारा 309(4) भारतीय न्याय संहिता कायम कर आरोपी चंदन गोंड पिता श्यामलाल गोंड उम्र 22 वर्ष निवासी रामसागर पारा को अभिरक्षा में लिया गया जिसे न्यायिक रिमांड में भेजा जा रहा है। एसपी ने कहा है कि इसमें पृथक से जिला बदर की भी कार्यवाही आरोपी के विरुद्ध की जाएगी।

Related Articles

Back to top button