CHHATTISGARHBalodBaloda BazarBalrampurBastarBemetaraBijapurBilaspurDantewadaDhamtariDurgENTERTAINMENTGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAKoriyaMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiMungeliNarayanpurNATIONALRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSarangarh-BilaigarhSukmaSurajpurSurgujaTOP STORY
KORBA:11 साल के अर्जुन KBC की HOT सीट पर कल नजर आएंगे
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के छात्र अर्जुन को प्रसिद्ध कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन के सामने सवालों के जवाब देने का अवसर प्राप्त हुआ है। 4 नवंबर को वह जूनियर केबीसी कार्यक्रम में सदी के महानायक के सामने उपस्थित होकर सवालों के जवाब देंगे। DPS के 11 वर्षीय छात्र अर्जुन अग्रवाल और उसके परिजनों के लिए यह क्षण काफी गौरव का अनुभव तो कराएगा, साथ ही साथ कोरबा जिला भी गौरवान्वित होगा। अर्जुन अग्रवाल कक्षा छठवीं के छात्र हैं। उसने कड़ी प्रतिस्पर्धा में देश भर से 540 छात्रों के मध्य कठिन ग्राउंड ऑडिशन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पास किया। उनके पिता मनीष अग्रवाल, NTPC कोरबा परियोजना में डीजीएम (एमजीआर) पदस्थ हैं और मां नेहा अग्रवाल गृहिणी हैं। जूनियर केबीसी में उनके प्रदर्शन को देखने के लिए जिलावासी उत्सुक हैं।