KORBA:राज्योत्सव में महिला बाल विकास विभाग के स्टॉल का रहा आकर्षण
0 विभागीय और पोषण योजनाओं की दी जानकारी
कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम में जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल लगाया गया।
डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन एयर ऑडिटोरियम प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेणु प्रकाश के मार्गदर्शन में लगाए गए स्टॉल में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से प्रदाय की जाने वाली सेवाओं की जानकारी दी गई।
सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र का मॉडल प्रदर्शित किया गया और आयोजन के मुख्य अतिथि प्रदेश के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने स्टॉल का अवलोकन करने के दौरान सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र का प्रतीकात्मक केक काटा।
पोषक खाद्य पदार्थों के माध्यम से बच्चों को सुपोषित करने के लिए रेडी टू ईट फूड से निर्मित विभिन्न पकवान स्टॉल में प्रदर्शित किए गए। महिलाओं और बालिकाओं के लिए संचालित की जा रही योजनाओं का भी प्रदर्शन स्टॉल पर किया गया और विभिन्न तरह से लाभान्वित करने संबंधी योजनाओं के बारे में जानकारी जिला अधिकारी व सुपरवाईजरों के द्वारा दी जाती रही।
स्टॉल में विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ सेक्टर सुपरवाइजर,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्व सहायता समूह के सदस्य भी उपस्थित रहे।