KORBA:पुलिस विभाग की प्रदर्शनी ने जागरुकता के साथ रोमांचित किया
0 हथियारों और उपकरणों की जानकारी लेने बच्चों और युवाओं में उत्साह
0 सायबर अपराधों व यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरुक
कोरबा। डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन एयर ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय राज्य उत्सव 2024 कार्यक्रम में जिला पुलिस विभाग के द्वारा भी सजग कोरबा-सतर्क कोरबा के तहत प्रदर्शनी स्टॉल लगाया गया। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन व रक्षित निरीक्षक अनथराम पैकरा के नेतृत्व में स्टॉल लगाया गया।
स्टॉल में साइबर सेल के प्रभारी एसआई अजय सोनवानी के नेतृत्व में लोगों को साइबर अपराधों के प्रति टीम के माध्यम से जागरूक किया गया। यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने हेतु पोस्टर, बैनर लगाए गए और ब्रोशर का वितरण किया गया। महिलाओं-बालिकाओं की सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी दी गई।
स्टॉल में जिले के शहीद पुलिस जवानों के छायाचित्र लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई व लोग उनके बारे में भी जानकारी लेकर सम्मान देते रहे। स्टॉल का प्रमुख आकर्षण पुलिस द्वारा विभिन्न आपात अवसरों पर उपयोग किए जाने वाले तरह-तरह के अस्त्र-शस्त्र रहे।
रायफल से लेकर रिवाल्वर, पिस्टल, एके-47 एलएमजी (लाइट मशीन गन), हैंड ग्रेनेड और हिंसक प्रदर्शनों के दौरान उपयोग होने वाले स्मोक बम आदि के बारे में जानने के लिए लोगों में जिज्ञासा बनी रही।