0 कोरबी,सिरमिना, वनांचल ग्राम में आतिशबाज़ी बैंड-बाजे के साथ निकली महिला एवं पुरुषों की टोली
कोरबा,कोरबी चोटिया। आज 7 नवंबर को छठ महापर्व के अवसर पर छठ घाट फुलसर नदी में स्थित छठ देव सरोवर एवं सिरमिना, तालाब में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। व्रती महिलाएँ अपने परिवार के साथ इन पवित्र स्थलों पर पहुँचीं और सूर्य उपासना के इस विशेष पर्व पर विधिवत पूजा-अर्चना की। संध्या अर्घ्य के दौरान महिलाओं ने जल में खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की।
सूर्यास्त के समय दोनों स्थानों पर भक्तों का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जहाँ दीपों और फूलों से सजे घाटों पर आस्था का माहौल था। नव युवक छठ पूजा समिति कोरबी, और सिरमिना विद्या नगर छठ आयोजन समिति द्वारा साफ-सफाई और सजावट का विशेष ध्यान रखा गया था, ताकि श्रद्धालुजन सुगमता से पूजा कर सकें। इस शुभ अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश जायसवाल , मुरारी लाल जायसवाल, संतोष जायसवाल,धर्मेंद्र मल्लाह,माही जायसवाल, अभिनव जायसवाल एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकों का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
जिले के सीमावर्ती ग्राम सिरमिना निवासी प्रवीण जायसवाल , ने बताया कि छठ का यह पर्व न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि प्रकृति और जीवन के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर भी है, जो समाज में सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को सशक्त बनाता है इस विशेष कार्यक्रम को शांति पूर्वक सफल बनाने में चौकी प्रभारी अफसर हुसैन खान, अपने पुरे टीम के साथ कार्यक्रम में मुस्तैद रहे।