CHHATTISGARHBilaspurDurgGariabandJanjgir-ChampaJashpurKankerKORBAMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurNarayanpurRaigarhRaipurSaktiSurajpurSurguja

BREAK:मॉं मड़वारानी का मंदिर तोड़ने पहुंचा प्रशासन, ग्रामीण बोल रहे- पहले नए मंदिर में मूर्ति स्थापना हो फिर तोड़ा जाए….

कोरबा। छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि दूसरे प्रदेशों के भी लोगों की आस्था का केंद्र कोरबा-चाम्पा मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे स्थित मां मड़वारानी के मंदिर को तोड़कर सड़क निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने की कवायद में प्रशासन जुटा है। मंदिर के निकट ही दूसरा मंदिर निर्माणधीन है जहां माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से भविष्य में कराया जाना है।

उक्त कार्य संपन्न होने से पहले ही मौजूदा मंदिर को तोड़ने के लिए आज दलबल के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी मड़वारानी पहुंचे हैं।

इसकी जानकारी होने पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी यहां एकत्र हो गए हैं और बिना किसी सूचना तथा व्यवस्थापन बग़ैर मंदिर को तोड़े जाने का विरोध किया जा रहा है। युवा नेता अजय कंवर सहित ग्रामीणों का कहना है कि पहले मंदिर निर्माण और मूर्ति स्थापना का कार्य हो जाए, इसके बाद पुराने मंदिर को तोड़ने दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button