CHHATTISGARHCRIMEKORBA

एक लड़की के दीवाने दो भाई,एक ने ब्लेड तो दूसरे ने चलाया चाकू, दोस्त भी गिरफ्तार

0 पीड़िता और आरोपी आपस में रिश्तेदार

कोरबा। एक स्कूली छात्र को दो सगे भाई पसंद करने लगे। बात ना बनते देख एक युवक ने अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर स्कूल के पास पहुंचकर छात्रा पर ब्लेड से हमला कर दिया। पुलिस ने 36 घंटे के भीतर उस आरोपी को साथी सहित गिरफ्तार कर लिया। खुलासा हुआ है कि 1 साल पहले मुख्य आरोपी के भाई ने इसी छात्रा से अपने प्रेम का इजहार करने चाकू की नोक पर छेड़छाड़ करते हुए वीडियो भी बनाया था। पुलिस ने हालिया घटनाक्रम और 1 साल पहले घटित मामले में शामिल दोनों सगे भाई और सहयोगी मित्र को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है

मामला इस प्रकार है कि सीएसईबी चौकी क्षेत्रांतर्गत निवासरत पीड़िता छात्रा 12 नवम्बर 2024 को सुबह 09:30 बजे अपने घर से पम्प हाउस कोरबा स्थित स्कूल जाने निकली थी, कि पम्पहाउस मैदान पानी टंकी के पास एक सफेद स्कूटी में सवार दो अज्ञात युवकों ने उस पर ब्लेड मारकर हत्या करने का प्रयास किया। मामले में पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाईन रामपुर में अपराध क्रमांक 696 / 2024 धारा 109 (1) बी. एन. एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद खूंटे एवं प्रभारी सायबर सेल कोरबा उप निरीक्षक अजय सोनवानी,एएसआई सुरेश कुमार जोगी व टीम ने पीड़िता द्वारा न्यायालय के समक्ष कराये गये बयान व खुलासा के आधार पर रिश्तेदार आरोपीगण मोहनीश केंवट पिता देवानन्द केंवट उम्र 26 वर्ष निवासी पीपरपारा कोहड़िया एवं आकाश राठौर पिता दीपक कुमार राठौर 24 वर्ष निवासी ढोढ़ीपारा को गिरफ्तार किया। इनके द्वारा ही पीड़िता के उपर जानलेवा हमला कर ब्लेड मारकर हत्या करने का प्रयास किया जाना बताया गया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल व आलाजरब आदि जप्त किया गया है।

0 आरोपी के भाई ने एक साल पहले इसी पीड़िता से चाकू दिखाकर किया था छेड़छाड़

इसी पीड़िता से करीब 1 वर्ष पूर्व माह अक्टूबर 2023 में ताजा घटनाक्रम के आरोपी मोहनीश केंवट के भाई दयाल केंवट पिता देवानन्द केंवट उम्र 30 वर्ष निवासी पीपरपारा कोहड़िया, जो कि पीड़िता का रिश्तेदार ही है, के पास ट्युशन पढ़ने जाया करती थी। उस दौरान आरोपी दयाल केंवट के द्वारा पीड़िता के गले में चाकू रखकर जान से मारने का भय दिखाकर वीडियो बना लिया था एवं जबरदस्ती करने का प्रयास किया गया था। अभी पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 700 / 2024 पर धारा 354,506 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में आरोपी दयाल केंवट को गिरफ्तार कर अपराध में प्रयुक्त मोबाईल फोन व चाकू जप्त किया है।

Related Articles

Back to top button