CG BREAK:पिकअप भिड़ा मंत्री नेताम की कार से, कृषि मंत्री व अन्य घायल,मची हड़कम्प
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। उनके साथ मौजूद अन्य लोग भी घायल हुए हैं। सभी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल ला कर भर्ती कराया गया है। श्री नेताम सहित घायलों का हाल जानने कई मंत्री सहित अधिकारी अस्पताल पहुंचे हैं।
यह हादसा रायपुर-बेमेतरा मार्ग पर जेवरा गांव के पास हुआ है। जानकारी के मुताबिक, कृषि मंत्री रामविचार नेताम कवर्धा दौरे पर थे। यहां से देर शाम रायपुर के लिए निकले थे। इसी दौरान जब उनका काफिला बेमेतरा के जेवरा गांव के पास पहुंचा था तभी तेज रफ़्तार पिकअप ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में मंत्री की गाड़ी के परखच्चे उड़ गये। मंत्री के हाथ, पैर और सिर पर चोट आई है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत खतरे से बाहर है। हादसे की खबर के बाद घायल मंत्री रामविचार नेताम का स्वास्थ्य जानने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रामकृष्ण अस्पताल पहुँचे। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी मौजूद हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, रायपुर SSP संतोष सिंह सहित उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में हॉस्पिटल पहुंचे। अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है साथ ही आम लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है। रामविचार नेताम खतरे से पूरी तरह खतरे से बाहर हैं हालांकि उनके ड्राइवर धनंजय की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। धनंजय के सर्वाइकल और स्पाइन में गंभीर चोट लगी है और वे बेहोश हैं।
इधर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री टंकराम वर्मा, लखन लाल देवांगन ने शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा है कि- कैबिनेट के हमारे वरिष्ठ साथी रामविचार नेताम के कार दुर्घटना में चोटिल होने की सूचना प्राप्त हुई है। प्रभु श्रीराम से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।