कोरबा। कोरबा जिले में पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के पाली-तानाखार क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत कटोरी नगोई मेें सिंचाई विभाग द्वारा स्टाप डेम का निर्माण कराया जा रहा है। स्टाप डेम के लिए पाईप लाइन बिछाया गया है।
पाइप लाइन बिछाने के दौरान बनाए गए चेम्बर के खुले होने के कारण उसमें गिरकर पिछले चार दिन से एक गाय पाइप के भीतर जा कर फंस गई है।
ठेकेदार की लापरवाही के कारण पाइप लाइन में फंसी गाय अब मरने की कगार पर है। ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने इसकी जानकारी ठेकेदार व विभाग के इंजीनियरों को दी है इसके बाद भी गाय को निकालने कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है बल्कि अभद्रता पूर्वक बात कर फोन को काट दिया जाता है।