CHHATTISGARHKORBA
KORBA: नशेड़ी ने किशोरी पर चाकू से किया हमला
कोरबा। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत सीतामढ़ी इलाके में एक नशेड़ी युवक ने एक किशोरी पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल रहा। किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना सीतामढ़ी इलाके के बल्ली कुआं के पास की है। यहां का निवासी निलेश दास उर्फ कालू 19 वर्ष आदतन नशेड़ी है। उसने बुधवार शाम करीब 7:30 बजे नशे की हालत में आकर पड़ोस में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इस बीच अपने आपको बचाते हुए किशोरी ने चीख-पुकार मचाई। शोर सुनकर व घटना की सूचना पर आस पड़ोस के लोगों ने वहां पहुंच कर पुलिस को सूचना दी व युवती को अस्पताल में भर्ती कराया।