पुलिस ने सुनी न विधायक ने,हताश कोयला कारोबारी ने की खुदकुशी
0 सुसाइड नोट में राजेश कोटवानी व 3 अन्य का जिक्र, मची खलबली
बिलासपुर। कोयला कारोबारी ने अपनी चलती हुई गाड़ी में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। कुछ करीबियों को भेजे सुसाइड नोट में राजेश कोटवानी व 3 अन्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस और विधायक धरम लाल कौशिक पर भी आरोप मढ़ा गया है। सुसाइड नोट सामने आने के बाद से खलबली मची है कि इस मामले में किस-किस को खुदकुशी के लिए जिम्मेदार ठहराया जाय।
कोयला कारोबार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आत्महत्या करने से पहले मृतक ने पुलिस, प्रशासन के लेकर मंत्री और भाजपा विधायक से भी मदद मांगा था, लेकिन किसी ने सहयोग नहीं किया। कोयला कारोबारी नरेंद्र कौशिक की आत्महत्या के बाद कोयला कारोबारियों में खलबली मची हुई है। कोयले के सफेद व काले कारोबार से जुड़े लोग अपने बचाव के रास्ते निकालने में लगे हुए हैं। इस बीच मृतक का एक सुसाइड नोट सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। जिसके अनुसार कोयला कारोबारी की मौत के लिए राजेश कोटवानी के अलावा 3 अन्य का नाम सामने आ रहा है। इन आरोप है कि 70 लाख का कोयला और 2 लोडर चोरी कर ले गए हैं। काफी मजबूर होकर वह गलत क़दम उठा रहा है।
निःसन्देह मृतक आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से लगातार प्रताड़ित हो रहा था, कर्ज का दबाव बढ़ता जा रहा था और फिर उक्त लोगों को जिम्मेदार ठहराते हुए खुदकुशी कर लिया। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में किस-किस की कितनी भूमिका तय करती है और क्या कार्रवाई होगी..? सुसाइड नोट के लिखावट की हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से जांच कराई जा रही है।