CHHATTISGARHKORBA

KORBA:जंगल में दंपत्ति की सड़ी-गली लाश मिली

0 15 नवम्बर को ग्राम घरीपखना से ग्राम पंडरीपानी जाने निकले थे दोनों

कोरबा-कटघोरा। कोरबा जिले में कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम गुरुडुमुड़ा के जंगल में शनिवार दोपहर एक महिला और एक पुरुष की सड़ी-गली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है।
ग्रामीणों ने जंगल में सड़ी-गली लाश मिलने की सूचना कटघोरा पुलिस को दी। सूचना पर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी तलब किया गया।

पुलिस ने आसपास के ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्रामीणों से पूछताछ की, जिसमें जानकारी मिली कि दोनों मृतक पति-पत्नी हैं। मृतका आनंद कुंवर अगरिया उम्र लगभग 55 वर्ष व मृतक पति चरण साय अगरिया उम्र लगभग 65 वर्ष है। महिला ग्राम घरीपखना की निवासी थी और शादी के बाद कोरबा ब्लॉक के ग्राम तिलईडाँड़ के पंडरीपानी में रहती थी। कुछ दिनों पूर्व मृतक महिला के भाई का दशगात्र कार्यक्रम था जिसमें शामिल होने दोनों पति-पत्नी आये हुए थे। 15 नवम्बर को वे ग्राम पंडरीपानी के लिए निकले थे लेकिन घर नहीं पहुंचे। आज दोपहर गुरुडुमुडा के जंगल में सड़ी-गली अवस्था में इनकी लाश मिली। मौके पर पहुंची कटघोरा पुलिस व फोरेंसिक टीम हर पहलू पर जाँच कर रही है।

Related Articles

Back to top button