CHHATTISGARHBilaspurDhamtariGariabandJanjgir-ChampaKabirdhamKankerKondagaonKoriyaMungeliRaigarhRaipur

MUNGELI: MP से ला कर नशीला टेबलेट बेचने वाला गिरफ्तार, SP भोजराम के निर्देश पर 1200 टेबलेट्स जप्त

मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भापुसे) के निर्देशन में अवैध नशे पर बड़ी कार्यवाही की गई। पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से लाकर प्रतिबंधित नशीली टेबलेट ( नाईट्रा व एल्प्राजोलम ) की बिक्री करने वाला आदतन आरोपी शेख सलमान गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है। आरोपी शेख सलमान के पास से नाईट्रा व एल्प्राजोलम के 1200 नग प्रतिबंधित टेबलेट जप्त किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नया बस स्टेण्ड मुंगेली के पास नशीला टेबलेट को अवैध रूप से बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एस.आर. घृतलहरे के मार्गदर्शन में टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी मुुंगेली नेतृत्व में टीम द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान पर संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में अपना नाम शेख सलमान पिता शेख जल्लू उम्र 35 वर्ष साकिन बड़ेे बरेला थाना जरहागांव जिला मुंगेली का होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद एक थैले में प्रतिबंधित नशीला टेबलेट 1-Nitrazepam Tablets IP NitrosunR 10, 7 Strips of 1×10 tablets each कुल 70 टेबलेट जिसमें प्रत्येक टेबलेट में 10mg Nitrazepam नशीली पदार्थ 2- Alprazolam Tablets IP 0-5 Alprascan 0-5, 46 Strips of 1×15 tablets each कुल 690 टेबलेट जिसमें प्रत्येक टेबलेट में 0-5mg Alprazolam नशीली पदार्थ 3- Alprazolam Tablets IP 0-5 Alprade 0-5, 44 Strips of 1×10 tablets each कुल 440 टेबलेट जिसमें प्रत्येक टेबलेट में 0-5mg Alprazolam नशीली पदार्थ जुमला कुल 1200 टेबलेट जिसमें कुल 1265 Mg नशीला टेबलेट बरामद किया गया। टेबलेट के संबंध में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होने एवं नशे के आदी लोगों को अवैध रूप से बेचना स्वीकार किया। उक्त नशीली पदार्थ को आरोपी द्वारा मध्य प्रदेश से लाना बताया जिसके संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। उक्त स्वीकारोक्ति पर उसके विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 494/2024 धारा 21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत् विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिंह थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, एएसआई कमलफूल साहू, प्रधान आरक्षक लोकेश राजपूत, दयाल गावस्कर, रवि कुमार जांगड़े, यशवंत डाहिरे, आरक्षक भेसज पाण्डेकर, राम किशोर कश्यप ,राकेश बंजारे, महेन्द्र सिंह, हेमसिंह ठाकुर, अमीर चतुर्वेदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड
1.अपराध क्रमांक 1218/22 धारा 304A भादवि थाना कोतवाली कोरबा जिला कोरबा
2.अपराध क्रमांक 141/24 धारा 20 NDPS एक्ट थाना तखतपुर जिला बिलासपुर
3.अपराध क्रमांक 270/24 धारा 3(2) जुआ अधिनियम थाना तखतपुर जिला बिलासपुर

Related Articles

Back to top button