CHHATTISGARHKORBA

कुचेना प्राथमिक शाला में छात्र-छात्राओं को वितरण किया नि:शुल्क पेन-कापी

कोरबा-बांकीमोंगरा। कुचेना वार्ड क्रं 19 नगर पालिका बांकीमोंगरा कुचेना में प्राइमरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान व हम सब एक युवा समिति के तत्वावधान में पेन कॉपी का वितरण किया गया और महिला शक्ति, और वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया गया।
युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान व समिति सदस्यों द्वारा स्कूल कक्षा में सभी छात्र-छात्राओं से परिचय पूछा गया। छात्र-छात्रा से प्रश्न पूछने पर फटाफट गिनती, बाराखडी, वर्णमाला‌ का जवाब दिए। कक्षा पहली से पांचवीं तक 106 छात्र-छात्राओं को पेन-कॉपी निशुल्क वितरण किया गया।
युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि शिक्षा विकास का ताला है तो शिक्षक उसकी चाबी है। शासन की योजना है कि हर बच्चे को शिक्षा मिले। साथ ही शासन के योजना के लाभ पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने प्रेरित किया।
उन्होंने आगे कहा कि स्कूली बच्चों को पेन-कॉपी सामग्री देने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराना है।
रहमान खान अध्यक्ष युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा, फिरत सिंह कंवर, चैतराम, रनमत चौहान, केजुखान, गोविंद, भगत, प्रहलाद कंवर, अशोक कंवर, नेपाल कुर्रे, सफी खान, नंदू साहू, रामसेवक, बिसंभर, बेदराम बंजारे, श्याम सिंह, भोला, रामप्रसाद, अभिनय कंवर, शनिदेव, रवि कंवर, प्रमोद कंवर निरज बंजारे, शांति कुर्रे, उर्वशी बाई, ईश्वरी कुर्रे, ज्योति कंवर, सुशीला यादव, चंपा कंवर, कुमारी कंवर, मंजू कंवर, जानकी चौहान, सगम बाई, दिलेश्वरी कंवर, सुशीला कंवर, मदन कुंवर आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button