कोरबा। जिले के सिविल लाइन थाना में जप्ती किये गए वाहनों से पार्ट्स गायब होने का मामला सामने आया है। वाहन से पार्ट्स निकाले जाने का प्रयास कैमरे में कैद हुआ है।
थाना परिसर में पुलिस की नाक के नीचे से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किया इन जप्त वाहनों के पार्ट्स गायब किए जा रहे हैं।
सिविल लाइन पुलिस अपने ही थाने से चोरी नहीं रोक पा रहे हैं, जो सवालों में है।
थाना परिसर से गाड़ियों के पार्ट्स निकालते हुए व्यक्तियों की तस्वीर कैमरे में कैद की गई है जिससे यह सन्देह पुष्ट होता है कि थाना के किसी न किसी अधिकारी या स्टाफ की मिलीभगत से गाड़ी के पार्ट्स खोलकर गायब करने का काम हो रहा है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी के संज्ञान में आते ही मामले के जांच का उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के प्रभारी से जवाब तलाब करेंगे।
बता दें कि अक्सर कई थाना से इस तरह के मामले तब सामने आते हैं जब किसी प्रकरण में जप्त किए गए वाहन को न्यायालय की प्रक्रिया के बाद सुपुर्द में लेने के लिए फरियादी पहुंचता है,तब कोई ना कोई पार्ट्स गायब ही मिलते हैं जो अंदरूनी होते हैं लेकिन बाहर से नजर नहीं आते।