कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत एक वनपाल और दो वनरक्षकों का तबादला वन मंडल अधिकारी कुमार निशांत के द्वारा किया गया है।
इस आशय का आदेश जारी करते हुए वनपाल शोभाराम यादव को पदोन्नति उपरांत कटघोरा से परिसर रक्षक कर्रानवापारा पाली के लिए स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह सुरेश सिंह ठाकुर को पाली से पसान और जगजीवन सिंह गोड़ को कर्रा नवापारा से परिक्षेत्र पाली के लिए पदस्थ किया गया है।
शासकीय कार्यों के सुचारू संचालन और कार्य की आवश्यकता के अनुसार इनका तबादला किया गया है। 3 दिसंबर को जारी तबादला आदेश के बाद सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि तबादला रुकवाने की जुगत भी लगाई जाने लगी है। हालांकि पिछले दिनों ही छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि स्थानांतरित किए गए अधिकारी-कर्मचारियों को नवीन पदस्थापना स्थल पर 7 दिन के भीतर जॉइनिंग देना सुनिश्चित करना होगा अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। देखना यह है कि कटघोरा डीएफओ अपने जारी आदेश का पालन करा पाते हैं या फिर प्रभावित कर्मचारी अपने रसूख और राजनीतिक व्यक्ति के प्रभाव का उपयोग कर तबादला को संशोधित या रुकवा पाने में सफल हो पाएंगे। ऐसा होना शासन के आदेश की मंशा को धूमिल भी कर सकता है।