कोरबा-पाली। कोरबा कलेक्टर अजीत वसन्त के निर्देशानुसार व पाली एसडीएम सीमा पात्रे के मार्गदर्शन में क्षेत्र अंतर्गत अवैध धान पर कार्रवाई जारी है।
इस कड़ी में आज दिनांक 6.12.2024 को लक्ष्मण जश्वानी पिता सेवक राम ग्राम नुनेरा तहसील हरदी बाजार, कोरबा के गोदाम से 25 बोरी/10 क्विंटल धान मोटा जप्त किया गया। संयुक्त जांच दल में खाद्य निरीक्षक सुरेंद्र लांझी एवं मंडी सब इंस्पेक्टर आकाश भारद्वाज, दिनेश कुमार के द्वारा मंडी अधिनियम की धारा 23 के तहत लक्ष्मण पर कार्यवाही की गई है।