CHHATTISGARHBastarBemetaraCRIMEDantewadaDhamtariGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaKabirdhamKankerKondagaonKORBAKoriyaManendragarh-Chirmiri-BharatpurMungeliRaigarhRaipurSaktiSarangarh-BilaigarhSurajpurSurguja

KORBA BREAK:पत्नी की चाकू मारकर हत्या,बेटियों को भी जख्मी कर खुद की नस काटा

कोरबा। सनसनीखेज और लोमहर्षक घटनाक्रम में एक युवक ने पत्नी और दो बच्चों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे पत्नी सतरूपा साहू की मौके पर मौत हो गई और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामला कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 47 जमनीपाली का है। घटना देर रात से सुबह के मध्य की बताई जा रही है। घटना से इलाके में शोक मिश्रित सन्नाटा पसर गया है।

प्रारम्भिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक़ एनटीपीसी कॉलोनी से लगे जमनीपाली मोहन टाकीज के पास हीरा टेलर्स के संचालक के पुत्र मनोज साहू ने पत्नी सतरूपा के साथ दो बच्चों की हत्या करने का प्रयास किया। पत्नी की मौत हो गई। एक बेटी गंभीर है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि युवक कर्ज से परेशान था। उसने शेयर मार्केट में काफी पैसा लगा रखा था जिसे लेकर कई दिनों से गुमशुम रहता था। युवक ने घटना करने के बाद खुद भी अपना नस काट लिया है। खबर मिलते ही दर्री पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। मनोज ने ऐसा कदम क्यों उठाया, उसकी जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिलेगी।

Related Articles

Back to top button