0 ब्लाक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार ने राज्यपाल के नाम सौंपा 11 सूत्रीय मांग पत्र
कोरबा-हरदीबाजार। ब्लाक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार के ब्लाक अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में मंगलवार को धान खरीदी केंद्र हरदीबाजार में दोपहर को सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की भाजपा सरकार के द्वारा किसानों के साथ छल किया जा रहा है, न तो 21 क्किंटल धान खरीदी की जा रही है, न तो 31 सौ रुपए एकमुश्त समर्थन मूल्य दिया जा रहा है। किसानों से तौल में प्रति बोरा में डेढ़ से ढाई किलो धान ज्यादा लिया जा रहा है, किसानों को धान बिक्री करने में असुविधा हो रही है। इसी के विरोध में प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम से 11 सूत्रीय लिखित ज्ञापन पटवारी गीता पोर्ते को सौंपा गया।
इस धरना-प्रदर्शन में हरदीबाजार ब्लाक अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला, रामशरण कंवर, चंद्रहास राठौर, रमेश अहिर, विकास सिंह, मनमोहन राठौर, शुभम् शुक्ला, कांति मधुकर, रामावतार टंडन, कदम यादव, शत्रुघ्न यादव, अनिल पोर्ते, लक्ष्मी बंजारे, विक्रम राठौर, दीपक राजपूत,जमीन खान, आकाश बर्मन, आसिफ खान, मनीष शर्मा आदि शामिल हुए।