CHHATTISGARHBalodBaloda BazarBastarBemetaraBilaspurDantewadaDhamtariGariabandJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAKoriyaManendragarh-Chirmiri-BharatpurMungeliNarayanpurRaigarhRaipurSaktiSukmaSurajpur
BREAK:बदल गया CM के कोरबा प्रवास का समय,देखें संशोधित कार्यक्रम
रायपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज 12 दिसंबर को विभिन्न जिलों के प्रवास पर रहेंगे। वे कोरबा जिला भी आ रहे हैं। पूर्व में उनका कोरबा आने का समय निर्धारित किया गया था, उसमें संशोधन बाद अब दोपहर 2:05 बजे मुख्यमंत्री हेलीपैड पर उतरेंगे और 2:10 से 3 बजे तक सीएसईबी फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। उसके पश्चात उनका समय आरक्षित होगा। इसके बाद वे अगले कार्यक्रम के लिए कोरबा से रवाना हो जाएंगे। इससे पहले उनके कोरबा प्रवास का समय दोपहर 1 बजे निर्धारित किया गया था।