CHHATTISGARHBalodBaloda BazarBalrampurBastarBemetaraBijapurBilaspurDantewadaDhamtariDurgGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAKoriyaMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiMungeliNarayanpurNATIONALRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSarangarh-BilaigarhSATY SANWADSukmaSurajpurSurgujaTOP STORY

सिविल जज: TOP-10 में 7 लड़कियां,श्वेता अव्वल, परिणाम जारी हुआ

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। टॉप टेन की लिस्ट में 7 लड़कियां शामिल हैं जिसमें श्वेता दीवान पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर महिमा शर्मा, तीसरे नंबर पर निखिल साहू, चौथे पर प्रियदर्शन गोस्वामी, पांचवे स्थान पर आयुषी शुक्ला, छठवां स्थान भामिनी राठी, सातवें नंबर पर नंदिनी पटेल, आठवां स्थान आरती ध्रुव, नौंवे स्थान पर अदिति शर्मा और दसवां स्थान द्विज सिंह सेंगर ने हासिल किया है।

छत्तीसगढ़ सरकार के विधि और विधायी कार्य विभाग के अंतर्गत व्यवहार न्यायाधीश परीक्षा-2023 के कुल 49 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। लिखित परीक्षा के बाद 151 लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। इनमें लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंकों के कुल योग के मेरिट क्रम के आधार 49 पदों पर अभ्यर्थियों की उपलब्धता अनुसार चयन सूची जारी की गई है। साथ ही अनुपूरक सूची भी जारी कर विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट www.psc.cg.gov.in में अपलोड की गई है।

Related Articles

Back to top button