CHHATTISGARHKORBA

विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव आयोजित

नृत्य, लोकगीत सहित विभिन्न विधाओं में प्रतिभागियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

कोरबा। संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया।

कोरबा विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया कि उक्त युवा महोत्सव कोरबा विकासखंड के 15 से 29 वर्ष के विभिन्न प्रतिभागियों हेतु आयोजित किया गया जिसमें समूह नृत्य, समूह लोकगीत, एकल नृत्य, एकल गीत, कहानी लेखन, चित्रकला, तत्कालीन भाषण,कविता, विज्ञान मेला, कृषि उत्पाद,हस्त शिल्प एवं टेक्सटाइल्स आदि विधाओं में प्रतिभागियों ने शिरकत किया। चयनित प्रतिभागी 14 दिसंबर को आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेंगे।

आयोजन के सफल संपादन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल, क्रीड़ा अधिकारी के आर टंडन, विकासखंड श्रोत समन्वयक आर डी केशकर,अनिल रात्र, राजेश पांडेय, रामकपुर कुर्रे,तारकेश मिश्रा,वेदव्रत शर्मा, हरदेव कुर्रे, सत्यजोति महिलागे, बाल गोविंद श्रीवास, विनोद सांडेय, सतीश भारद्वाज,सत्यनारायण मनहर, हिमानी साहू, आकांक्षा साहू, लता देवांगन, कल्पना लहरें, रामकृष्ण जायसवाल, सुनीता कंवर,प्रभात शर्मा, जागेश्वर साहू, गोपाल दस महंत, सुमित सिंह,गिरधर सिंदर, दिनेश राठिया,सुषमा राज,संदीप एवं उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों का योगदान रहा। कार्यक्रम में उद्घोषक के रूप में नीलम शर्मा एवं घनश्याम श्रीवास उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button