कोरबा-हरदीबाजार। जिले के पाली ब्लाक अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक-5 की जनपद सदस्य व समाजसेविका भवानी राजेश राठौर के द्वारा तीन आदिवासी धनवार निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कर कन्यादान किया गया। 11 दिसंबर को ग्राम पंचायत भलपहरी के मुक्ता (धनवार पारा) में तीनों का विवाह संपन्न हुआ। राजू महाराज के द्वारा विधि विधान से तीनों कन्याओं को दाम्पत्य बंधन में आबद्ध किया गया।
भवानी राजेश राठौर ने तीनों कन्या एवं वर को बेटी-दामाद के रूप में पूजन कर कन्यादान किया और यथासम्भव उपहार भी भेंट किए। इस दौरान ग्रामवासी सहित कन्याओं के माता-पिता व परिवारजन भी उपस्थित रहे। विवाह पश्चात सभी अतिथियों एवं घरातियों को भोजन एवं मिठाई खिलाकर कन्याओं का विदाई किया गया। इस आयोजन की क्षेत्र में सराहना हो रही है।