कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, दो सह सवार गंभीर हैं।
जानकारी के अनुसार कटघोरा थाना अंतर्गत अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय के सामने गुरुवार की रात 10:31 बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ जिसका वीडियो वायरल है। बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य घायल हो गए।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/12/1002621014-905x1024.jpg)
बताया गया कि कार क्रमांक cg 12 bp 9760 में सवार होकर 3 युवक छुरी की तरफ से कटघोरा लौट रहे थे। वे मोड़ से होकर ADJ कोर्ट के सामने से गुजरते समय इसी वक्त कटघोरा की तरफ से आ रहे बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दिया। सूनी सड़क पर कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि स्टेयरिंग पर चालक नियंत्रण नहीं कर सका और अपनी साइड छोड़कर बाइक को टक्कर मार दिया। रफ्तार और हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के कारण बाइक के पीछे बैठा एक युवक तेजी से उछलकर घटनास्थल के पास दुकान के छज्जे पर जा गिरा।
बाइक पूरी तरह से खत्म हो गई, चालक की मौत हो गई वहीं टक्कर मारकर अनियंत्रित कार न्यायालय भवन की बाउंड्रीवाल से टकराकर थम गई। दीवार टूटने के साथ-साथ कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/12/1002620080-edited.jpg)
हादसे में मृतक बाइक चालक रविकांत बंजारे पिता नेतराम बंजारे कटघोरा के ही वार्ड 3 अम्बेडकर नगर का निवासी था। कार चालक भी कटघोरा का निवासी है व व्यवसायी का पुत्र बताया जा रहा है। कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। कार चालक के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।