कोरबा,कोरबी-चोटिया। जिले के सीमावर्ती ग्राम सिरमिना निवासी प्रतिष्ठित नागरिक एवं व्यापारी बावन दास जायसवाल की धर्मपत्नी शशिकला जायसवाल का 75 वर्ष की आयु में आज 13 दिसंबर शुक्रवार को शाम 4:30 बजे आकस्मिक दु:खद निधन हो गया। पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थीं। अपने चार पुत्र, एक पुत्री सहित नाती-पोतों से भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गई हैं। निधन की खबर से परिजनों, शुभचिंतकों सहित ग्रामवासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनका अंतिम संस्कार कल गांव के मुक्तिधाम में किया जाएगा।