कोरबा। आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा पं क्र-2855 कोरबा में 2025 के गोंडवाना कैलंडर का विमोचन किया गया। आदिवासी महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष श्रीमती जे.बी.कारपे की अध्यक्षता में रविवार को हुई। संगठन के जिले भर के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
आदिवासी गोंड समाज के संरक्षक डॉ एम सिंह कुशरो ने बताया कि बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श कर संगठन विस्तार पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष श्रीमती जे.बी.कारपे ने कहा कि आदिवासी गोंड समाज को संगठित कर आदिवासी समाज का विस्तार करते हुए कोरबा जिले की प्रत्येक तहसील में गोंड समाज बंधुओं के सुख दुःख की चिंता की जाएगी। सभी पदाधिकारियों को तहसील स्तर तक सदस्यता वृद्धि पर विशेष जोर देने के लिए भी कहा।
इसके बाद सभी गोंड समाज अध्यक्ष, संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में गोंड समाज कैलंडर 2025 का विमोचन कार्यक्रम हुआ। बैठक में उपस्थित जनों ने कैलंडर की प्रशंसा कर पदाधिकारियों से इन्हें जल्द से जल्द सभी सदस्यों तक पहुंचाने का आव्हान किया गया।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/12/1002658759-1024x576.jpg)
जिलाध्यक्ष श्रीमती जे.बी.कारपे ने कहा कि कैलंडर का वितरण पदाधिकारियों का सदस्यों से सम्पर्क का प्रमुख माध्यम भी है, इसलिए इस कार्य को प्रमुखता से करें। इस अवसर पर गोंड समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ दयाराम ध्रुव, केजा राम मरकाम, पवन मरकाम, सर्जुन सिंह जगत दिनेश कुर्वेति,एस आर सिदार, परमानंद टेकाम,पवन मरकाम,समय लाल गोंड, श्यामलाल सिदार, समेलाल गोंड, गौतम सिदार, एस एस गोंड, सुखराम नेताम, पार्वती नेताम, धन कुंवर गोंड, रामकली ध्रुव, शिव कुमारी मरावी, हेमलता, सरोज जगत, किरण गोंड, धनु लता गोंड, गायत्री राज, शशि किरण गोंड, हीराबाई, राधिका गोंड, शशि गोंड, सीताबाई, राधिका एवं बड़ी संख्या में गोंड समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।