कोरबा। एसईसीएल की कुसमुंडा परियोजना खदान के 29 नंबर कोल स्टॉक में पिछले एक सप्ताह से कोयले के ढेर में आग लगी हुई है। यहां मौजूद कोयले का चूरा और अच्छे कोयले के ढेर में लगी यह आग बुझाये नहीं बुझ पा रही है।
कड़ाके की ठंड में जब ओस की बूंदे भी कोयले की परतों पर चढ़ रही हैं, तब भी यह आग बुझ नहीं पा रही है। आग बुझाने के फेर में टैंकरों टैंकर पानी यहां खपाए जा रहे हैं और आग बुझाने के दौरान धुएं का उड़ता गुबार भी नजर आता है।