0 सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई जयंती
कोरबा-नुनेरा। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पाली मण्डल के शक्ति केंद्र नुनेरा में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।
जिसमे अटल बिहारी जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए भारत देश में उनके योगदान को बताया गया।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/12/1002765367-1024x768.jpg)
कार्यक्रम में सरपंच मुकेश श्रोते, मंडल महामंत्री तारकेश्वर पटवा, इकाई अध्यक्ष टुम्पाल अहीर, उमेश मिश्रा, नरेंद्र साहू,कादिर हुसैन,प्रेम शंकर तिवारी, विशाल सिंह पावले, राजेश सिंह, शब्बीर देवांगन, कमल दास, बीरन अहीर, दीपक पटेल ग्राम के जनप्रिनिधि एवं भाजपा के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे