CHHATTISGARHKORBASATY SANWAD
कटघोरा के वार्ड 11 से विज्जू भैया ने ठोंकी ताल,लड़ेंगे चुनाव
कोरबा-कटघोरा। नगर पालिका परिषद,कटघोरा के वार्ड क्रमांक 11 से व्यवसायी विजय अग्रवाल उर्फ बिज्जू ने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। इनके निर्दलीय चुनाव लडने के ऐलान से राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशी को शिकस्त मिल सकती है।
आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र में भी सरगर्मी बढ़ गई है। अब दावेदार भी सक्रिय होने लगे हैं। वार्ड क्रमांक 11 से विजय अग्रवाल उर्फ वविज्जू के मैदान में आने से चुनाव बहुत दिलचस्प होने वाला है। विजय अग्रवाल छात्र राजनीति से सक्रिय रहे हैं व छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे हैं।