CHHATTISGARHKORBASATY SANWAD

चुनाव: सामने आने लगे दावेदार, जितेन्द्र और अजय भी कतार में

कोरबा। नगरीय निकायों के चुनाव की तैयारी शुरू होने के साथ ही अब वार्डों में आरक्षण के अनुसार दावेदार भी सामने आने लगे हैं। हालांकि आरक्षण के कारण कई वार्डों में दावेदारों का समीकरण बिगड़ गया है लेकिन जिन वार्डों में मन मुताबिक आरक्षण हो गया है, वहां दावेदार अब तेजी से उभर कर अपने लिए माहौल बनाना शुरू कर दिए हैं। दावेदारी के साथ-साथ अपनी प्राथमिकताएं भी उन्होंने वार्ड वासियों के समक्ष रखी हैं।

इसी कड़ी में कोरबा निगम के वार्ड क्रमांक 06 पुरानी बस्ती के सामान्य सीट होने से दावेदारों की लंबी सूची तैयार होने लगी है। वार्ड के युवाओं के बीच गहरी पैठ रखने वाले जितेन्द्र सिंह राजपूत (पिन्टू) ने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। इनके निर्दलीय चुनाव लड़ने के ऐलान से अन्य प्रत्याशी को शिकस्त मिल सकती है।युवा जितेन्द्र सिंह राजपूत (पिन्टू) के मैदान में आने से चुनाव बहुत दिलचस्प होने वाला है। पिन्टू छात्र राजनीति से सक्रिय रहे हैं और वर्षों से क्षेत्र के लोगों से जुड़े रहने का निश्चित ही फायदा जितेन्द्र को मिलेगा। अगर जनता मौका देती है तो वार्ड के विकास में किसी प्रकार का कोई कसर नहीं रखा जाएगा।
0 वार्ड 25 में अजय अग्रवाल की दावेदारी
इसी तरह वार्ड क्रमांक 25 शिवाजी नगर के सामान्य होने से वार्ड के ही किराना व्यवसायी अजय अग्रवाल ने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। इनके निर्दलीय चुनाव लडने के ऐलान से अन्य दावेदारों में खलबली मच गई है। इनके मैदान में आने से राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों को शिकस्त का सामना करना पड़ सकता है।
वार्ड क्रमांक 25 शिवाजी नगर में अजय अग्रवाल के मैदान में आने से चुनाव बहुत दिलचस्प होने वाला है। छात्र राजनीति से सक्रिय अजय ने कहा कि लोगों ने दोनों पार्टियों के पार्षदों की कार्यशैली देखी है। वार्ड में जिस तरीके का विकास होना चाहिए वैसा नहीं हो पाया है, जिसका लोगों को काफी मलाल है। इस बार वार्ड के लोग बदलाव का मन बनाकर रखे हुए हैं जो निगम चुनाव में स्पष्ट रूप से दिखेगा। इन्होंने भी कहा है कि अगर जनता मौका देती है तो वार्ड के विकास में किसी प्रकार का कोई कसर नहीं रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button