CHHATTISGARHBalodBaloda BazarBalrampurBastarBemetaraBijapurBilaspurCRIMEDantewadaDhamtariDurgGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAKoriyaMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiMungeliNarayanpurRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSarangarh-BilaigarhSATY SANWADSukmaSurajpurSurgujaTOP STORY

महतारी वंदन:साइबर कैफे संचालक ने किया पूरा फर्जीवाड़ा

जगदलपुर। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए सनी लियोनी के नाम से एंट्री करने वाले सायबर कैफे संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बस्तर थाना प्रभारी हर्ष धुंरधर के मुताबिक बस्तर नगर पंचायत में सायबर कैफे चलाने वाले नरेंद्र सेठिया को गिरफ्तार किया गया है। जब इस मामले की गहन जांच की गई तो पता चला कि योजना के तहत फार्म भरने और रजिस्ट्रेशन के लिए बस्तर स्थित सायबर कैफे के कंप्यूटर का उपयोग किया गया है। इसके बाद जब पुलिस सायबर कैफे पर पहुंची तो यहां पुलिस को संचालक नरेंद्र मिला। पूछताछ में नरेंद्र ने बताया कि उसने ही सनी लियोनी के नाम के दस्तावेज बनाये थे और उसने ही सारे डाक्यूमेंट योजना के लिए पोर्टल में अपलोड किये थे।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि दस्तावेज बनाने से लेकर पोर्टल में रजिस्ट्रेशन तक का काम उसने ही किया था। इस काम में पहले गिरफ्तार किये गये विरेंद्र कुमार जोशी की भागीदारी नहीं थी, लेकिन वीरेंद्र के बैंक खाते का उपयोग किया गया और पैसे वीरेंद्र के बैंक खाते में ही आ रहे थे। वीरेंद्र को इस मामले में पहले से ही गिरफ्तार किया जा चुका हैं। दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है।
खबरों की सुर्खियां बनने के बाद फिल्म एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम से महतारी वंदन योजना के तहत पैसे लेने का मामला सामने आया। इस गड़बड़ी को लेकर पूरे प्रदेश में बवाल मच हुआ है। इस मामले में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बर्खास्त कर दिया गया है, वहीं परियोजना अधिकारी और महिला सुपरवाइजर पर निलंबन की गाज गिरी है। इसके अलावा सभी संदिग्ध लाभार्थियों के खातों की जांच सूक्ष्मता से की जा रही है।

Related Articles

Back to top button