CHHATTISGARHBalodBastarBijapurBilaspurDhamtariGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJashpurKabirdhamKankerKondagaonKoriyaMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurMungeliNATIONALRaigarhRaipurSaktiSarangarh-BilaigarhSATY SANWADSukmaSurguja

BREAK:कांग्रेस नेताओं के घर ED की दबिश, नगर पालिका व जिला पंचायत अध्यक्ष के घर छानबीन

0 बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवानों की तैनाती

सुकमा। सुकमा में ED की टीम ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा और मौजूदा कांग्रेस विधायक के बेटे के ठिकानों पर रेड की है। बताया जा रहा है ईडी की टीम ने इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर पर भी छापामार कार्रवाई की है। सुबह से ही CRPF जवानों के साथ ED के अफसर दोनों ठिकानों पर दबिश देकर जांच कर रहे हैं। पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। ईडी के अधिकारी उनके घर पर दस्तावेज खंगालने के साथ ही पूछताछ कर रहे हैं।

ईडी की रेड को लेकर बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने चार ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। इसमें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के गृह निवास नागारास भी ईडी के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे हुए है। इसके साथ ही कवासी लखमा के बेटे हरीश, नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू सहित एक ठेकेदार के घर पर ईडी ने छापामार कार्रवाई कर जांच कर रही है। जांच में कोई अड़चन ना आये इसके लिए बड़ी संख्या में CRPF जवान घर के बाहर तैनात किये गये है।

बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह ED के अफसर CRPF जवानों के साथ हरीश कवासी और राजू साहू के साथ ही ठेकेदार के घर पर पहुंचे। ED की रेड की खबर मिलते ही सुकमा से लेकर राजधानी रायपुर तक कांग्रेस नेताओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है। निकाय और पंचायत चुनाव से ठीक पहले जिला पंचायत और नगर पालिका अध्यक्ष के ठिकानों पर ED की रेड से हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button