कोरबा-बाँकीमोंगरा(विमल सिंह)। डाक विभाग की पूरी सेवा की जानकारी आम लोगों को मिल सके, इसके लिए डाक चौपाल लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में कोरबा जिले के बाॅंकीमोंगरा उप डाक घर में डाक चौपाल लगाया गया जिसमें विभाग द्वारा संचालित अनेक योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना, बचत बैंक योजना, आर. डी, पी.पी.एफ, महिला सम्मान बचत पत्र, सुकन्या समृद्धि योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में प्रेस क्लब बाॅंकीमोंगरा के अध्यक्ष निशांत झा, संरक्षक विनोद साहू, उपाध्यक्ष विमल सिंह, सदस्य मनहरण साहू, पत्रकार विकास सोनी सहित जमनीपाली सब पोस्ट ऑफिस से तरुणा साहू, रोहित कुमार साहू सब पोस्ट मास्टर बाॅंकीमोंगरा,राजकुमार मांझी पोस्टल एसिटेट बाॅंकीमोंगरा, पोस्ट मेन गौरव शर्मा,मोंगरा पोस्ट ऑफिस से मोनिका टोप्पो, दिनेश श्रीवास एवं पोस्ट ऑफिस अभिकर्ता सहित आम नागरिक उपस्थित थे।