CHHATTISGARHBilaspurGaurella-Pendra-MarwahiKORBARaigarhRaipurSATY SANWAD

KORBA:अय्यप्पा स्वामी की विशेष आराधना, शोभायात्रा का आकर्षण

कोरबा। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मंगलवार, 14 जनवरी 2025 को एस.ई.सी.एल. कोरबा स्थित भगवान श्री अय्यप्पा (शनिश्वर) मंदिर में पूजा आराधना के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसके साथ ही शोभा यात्रा ने विशेष नर्तक दल और आखिर में आतिशबाजी खास आकर्षण का केंद्र रही।

श्री अय्यप्पा सेवा समिति द्वारा विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रह्ममुहूर्त से प्रारंभ हुआ और देर रात्रि तक जारी रहा।

मंगलवार को प्रातः 5 बजे से- प्रभात फेरी, प्रातः 5:30 बजे से- निर्माल्य दर्शन, तत्पश्चात गणपति हवन, कलशाभिषेक, ऊषा पूजा, मध्यान्ह पूजा, नाग पूजा इत्यादि पूजा यथाविधि सम्पन्न हुआ। प्रातः 8 बजे से- भगवत परायण, दोपहर 1 बजे से अन्नदान भण्डारा हुआ। शाम 6 बजे से श्री अयप्पा भगवान की शोभायात्रा वाद्यवृंद, मंगल थाल, भजन-कीर्तन के साथ श्रीराम-जानकी मंदिर सीतामणी से शुरू हुई।

सप्तदेव मंदिर पहुंचने पर मंदिर समिति के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया। नगर परिक्रमा करके इंडियन काफी हाउस में अल्पविश्रम के बाद पुनः शोभा यात्रा प्रारंभ हुई। देर रात मंदिर पंहुचने के पश्चात विशेष आरती संपन्न हुई साथ ही भव्य आतिशबाजी भी की गई।। वाद्यवृंद (चेण्डमेलम)- डॉ. निशांत आर्ट एण्ड कल्चर, केरला के द्वारा व शाम 6 से 7बजे तक- भजन तथा शाम 7 बजे से – आनंद मेला का आयोजन रखा गया था।

Related Articles

Back to top button