0 बांकी मोंगरा नगर पालिका सीएमओ से निराकरण का आग्रह
कोरबा। बांकीमोंगरा के भीमसेन मंदिर प्रांगण में स्ट्रीट लाईट बदलने एवं मंदिर परिसर के समीप आवासीय क्षेत्र में सूखे बरगद पेंड़ के संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी से आवेदन किया गया है।
इस सम्बंध में कोयलाधानी भूविस्थापित किसान संघ के अध्यक्ष गजेन्द्र पाल सिंह तंवर निवासी वार्ड 63 बांकी मोंगरा ने सीएमओ को अवगत कराया है कि वार्ड में भीमसेन मंदिर प्रांगण के सामने पूर्व में बड़ी स्ट्रीट लाईट लगी हुई थी। वह पूर्ण रूप से खराब हो चुकी है। उसे तत्काल सुधरवाने की कृपा करें एवं मंदिर के समीप ही एक बड़े बरगद का झाड़ है जो पूर्णतः सूख चुका है। उक्त पेड़ के नीचे बिजली के तार तथा उसके आसपास मकान स्थित हैं जिसके कारण इस बड़े वृक्ष से हमेशा जान-माल का खतरा बना हुआ है। भविष्य में कभी भी कोई अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है। निगम क्षेत्र में होने के कारण इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही सूचनार्थ है। निवेदन किया गया है कि मोंगरा बस्ती स्थित भीमसेन मंदिर परिसर के बंद पड़े लाईट को सुधरवाने एवं सुखे बरगद वृक्ष को कटवाने की कृपा करें ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना घट सके ।