कोरबा । प्रेस पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।
प्रेस पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा बिसाहू दास महंत चिकित्सालय में छोटे बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया इस अवसर पर संयुक्त संचालक अस्पताल सह अधीक्षक डॉक्टर गोपाल प्रसाद कंवर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
चिकित्सालय में इलाज कराने पहुंचे बच्चों को पत्रकार संघ के द्वारा कपड़ों का वितरण किया गया इसके साथ ही प्राथमिक शाला दर्री खार विद्यालय में बच्चों को गर्म कपड़ा का वितरण किया गया। इसके साथ ही आंगनवाड़ी वार्ड क्रमांक 4 देवांगन पारा पुरानी बस्ती में बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।
प्रेस पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा इस वर्ष पत्रकार संघ के द्वारा छोटे बच्चों को गर्म कपड़े का वितरण किया गया समाज सेवा के क्षेत्र में पत्रकार संघ लगातार छत्तीसगढ़ स्तर पर कार्य कर रहा है हमारे द्वारा लगातार संघ का विस्तार किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रेस पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल अग्रवाल प्रदेश सचिव मधु डिडवानिया व नरेंद्र वाकडे संजय केडिया संजय अग्रवाल प्राथमिक शाला की प्राचार्या श्रीमती गीता वाकडे व आंगनबाड़ी केंद्र के श्रीमती लाजवंती दीवान व रमादेवी पत्रकार संघ के अन्य सदस्य उपस्थित थे