➡ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में गठित की गयी थी विशेष टीम
➡ टीम ने CEIR Online Portal से जानकारी एकत्रित कर जिलों व अन्य राज्यों से भी मोबाइल रिकव्हर किए
मुंगेली। गुम हुए मोबाइल रिकव्हरी हेतु पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी मुंगेली सालिक राम घृतलहरे के पर्यवेक्षण में टीम गठित किया गया।
निरीक्षक संजय सिंह प्रभारी साइबर सेल के नेतृत्व में टीम द्वारा लगातार खोजबीन कर एक्टिव हुए मोबाइलों में से 130 नग मोबाइल जिनकी अनुमानित कीमत 20 लाख रूपये हैं,बरामद किया गया। कोरबा के सरहदी जिला बिलासपुर, जांजगीर-चाँपा, रायपुर, बलौदाबाजार, बेमेतरा, कवर्धा तथा दीगर राज्य उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, उड़ीसा से इन सभी मोबाइल को रिकवर कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा गया। साइबर सेल मुंगेली, थाना सिटी कोतवाली परिसर में एक एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर मोबाइल को वापस लौटाकर उन्हें “नव-वर्ष” का तोहफा दिया गया। अन्य एक्टिव ट्रेसिबल मोबाइलों को भी रिकव्हर किया जा रहा है।
0 फ्रॉड पर हिचकिचाएं नहीं,तुरंत शिकायत करें
पुलिस कप्तान द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को साइबर अपराध संबंधी पॉम्प्लेट वितरित कर साइबर अपराध की प्रकृति एवं खतरे के विषय में जानकारी दी गयी। मुख्यतः डिजिटल अरेस्ट, डॉट एपीके फाईल, सेक्सटॉर्शन, मोबाइल हैकिंग इत्यादि विषयों पर जानकारी दी गयी। साइबर अपराध घटित होने पर तत्काल इसकी शिकायत साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल करके, ऑनलाईन पोर्टल पर लॉगिन करके या फिर अपने नज़दीकी थाना जाकर शिकायत दर्ज कराने समझाईश दी गयी।
0 ऑनलाइन पोर्टल की मदद लें
एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि गुम मोबाइल ट्रेस करने के लिए CEIR Online Portal (https://www.ceir.gov.in) सेवा शासन द्वारा संचालित है, जिसमें नागरिक अपने गुम हुए मोबाइल की ऑनलाईन शिकायत दर्ज कराकर उसे ब्लॉक करा सकते हैं। पोर्टल पर दर्ज गुम मोबाइल की शिकायत घटना क्षेत्र अनुसार साइबर सेल एवं थाना के पोर्टल पर फॉरवर्ड की जाती है, जिस पर ट्रेसिबिलिटि डेटा प्राप्त कर पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जाती है। उक्त ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से मुंगेली पुलिस को बहुत से आवेदन प्राप्त हुए थे।