कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी तेज हो गई है और पार्टियों के द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा के लिए बैठकों का दौर भी जारी रखा गया है। भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठकों के बीच वार्ड प्रत्याशियों के नाम की सूची फाइनल की जा रही है। कोरबा नगर पालिक निगम के 67 वार्डों के लिए भी प्रत्याशियों के नाम पर मोहर लग रही है। पार्टी सूत्र बताते हैं कि लगभग दो दर्जन से अधिक ऐसे नाम पर मोहर लग चुकी है जिनके लिए एकमात्र दावेदार सामने आए थे। नगर निगम, नगर पालिका परिषद के एकल दावेदारों के नाम फाइनल हो चुके हैं। इनके अलावा ऐसे वार्ड जहां के दो से तीन नाम चल रहे हैं, उनका पैनल निर्णय के लिए संगठन के पास भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि संभाग स्तर पर कोर कमेटी की बैठक समाप्त होने उपरांत निर्विवाद एकल दावा वाले प्रत्याशियों की सूची आज घोषित की जा सकती है। इसके अलावा एक-दो दिन के भीतर शेष नाम पर भी मोहर लग जाएगी जिनका पैनल भेजा गया है। महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों के लिए भी नाम का पैनल भेजा गया है। कोरबा निगम महापौर के लिए आधा दर्जन से अधिक नाम का पैनल भेजा गया है। प्रत्याशी चयन को लेकर कशमकश का दौर जारी है।
उधर दूसरी तरफ कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। माना जा रहा है कि भाजपा के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होने के बाद पार्टी अपने पत्ते खोलेगी।