कोरबा,कोरबी-चोटिया। धान उपार्जन केंद्र में किसान द्वारा बिक्री किये गये धान का विक्रय राशि आज दिनांक तक अप्राप्ति के संबंध में कलेक्टर से शिकायत कर राहत का आग्रह किया गया है।
पीड़ित किसान जानकुंवर पिता वचनसाय कोराम, ग्राम पिपरिया, बाजार पारा, तहसील पसान, जिला कोरबा में निवासरत् है। वर्ष 2024-25 में ग्राम पिपरिया धान उपार्जन केन्द्र आदिवासी सेवा सहकारी समिति पंजीयन क्रमांक 298 में दिनांक 26.12.2024 को उसके द्वारा अपने खाते से कुल 27 क्विटंल धान की बिक्री की गई है।
उक्त धान विक्रय की राशि आज दिनांक तक किसान द्वारा दिये गये बैंक खाता जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक मयार्दित बिलासपुर की शाखा कटघोरा तथा राज्य ग्रामीण बैंक पसान के बैंक खाता में आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कोई राशि हंस्तातरित नहीं की गई है जिसके कारण वह बहुत ही दुःखी एवं क्षुब्ध है।
पीड़ित महिला ने बताया कि उक्त धान के विक्रय से आने वाले पैसे के लिए दर-दर भटक रही है। विक्रय राशि को प्राप्त करने के लिए धान उपार्जन केन्द्र पिपरिया भी गई किन्तु किसी भी संस्थान से किसी भी प्रकार की कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दी जा रही है।
पीड़िता ने गुहार लगाई है कि धान की विक्रय राशि तत्काल उसके खाते में हस्तांतरण करने की कृपा करें।