कोरबा। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की 15 ब्लॉक कालोनी में 31 दिसम्बर 2024 की रात को उपद्रव कर वाहन पलटाकर तोड़फोड़ व बैटरी चोरी करने वाले कुल 06 विधि से संघर्षरत बालकों को बाल न्यायालय में पेश किया गया। एक बालिग आरोपी जेल भेजा गया है।
प्रार्थी रूपेश गिरी पिता सुरेन्द्र गिरी उम्र 35 साल निवासी 15 ब्लाक कोरबा ने दिनांक 02.01.2025 को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 31 दिसम्बर से 1 जनवरी की दरम्यानी रात किसी अज्ञात आरोपी ने इसके घर के पास ही दशहरा मैदान के पास खड़ी हुई कार को बीच रोड में पल्टा दिया गया है और तोड़फोड़ किया गया है। वहीं पर खड़ी मारूति वैन से 01 नग बैटरी की चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर
अपराध क्रमांक- 04/2025 पर धारा 303(2),324 (2),238 (ग),3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त घटना को 06 विधि से संघर्षरत बालकों ने अपने 01 अन्य बालिग साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने इस प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लिया और सख्त कार्यवाही करने का निर्देश चौकी प्रभारी को दिया। सीएसईबी पुलिस ने मामले में सतत विवेचना करते हुये बालिग आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया और 06 विधि से संघर्षरत बालकों का सामाजिक पृष्ठभूमि प्रतिवेदन तैयार कर उनके पालकों के साथ किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया।