KORBA BREAK:BJP प्रत्याशी पर FIR दर्ज
0 पवन अग्रवाल को “गोड़ गंवार”की टिप्पणी महंगी पड़ी
कोरबा-कटघोरा। नगरीय निकाय चुनाव में EVM के जरिये मतदान के लिए प्रशिक्षण के दौरान भाजपा प्रत्याशी पवन अग्रवाल के द्वारा “गोंड़ गवार” कहकर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में अंतत: एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उनके विरुद्ध लाल बहादुर कोर्राम द्वारा कटघोरा थाना में अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कराया गया है।
ज्ञात हो कि कटघोरा के रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय सभा कक्ष में शुक्रवार को जानकारी देते वक्त कांग्रेस, बीजेपी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ-साथ अन्य दलों व निर्दलीय उम्मीदवारों की उपस्थिति रही। इनके बीच जब EVM से मतदान को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा था तब नगर पालिका परिषद कटघोरा के वार्ड क्रमांक 6 से भाजपा प्रत्याशी पवन अग्रवाल के द्वारा अमर्यादित शब्दों का उपयोग करते हुए गोड़ गंवार कहा गया। यह सुनते ही यहां उपस्थित गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी सहित अन्य लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और इस बात को लेकर काफी हंगामा शुरू हो गया। अंततः एसडीएम (रिटर्निंग ऑफिसर) को प्रशिक्षण रोकना पड़ गया। इस मसले को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में खासा रोष व्याप्त है।