0 कोरबा जिले के ग्राम लखनपुर का मामला, उच्च स्तरीय शिकायत
कोरबा-पोड़ी उपरोड़ा। कोरबा जिले के ग्राम पंचायत लखनपुर, जनपद पचायत पोड़ी उपरोड़ा के पंच प्रत्याशी रघुनंदन जायसवाल एवं उसकी पत्नि- रीना रानी जायसवाल के द्वारा ग्राम पंचायत लखनपुर के प्राथमिक शाला के निर्माण के नाम पर अवैध निकासी की राशि 7,60,000/- सात लाख साठ हजार रूपये का दुरूपयोग चुनाव प्रचार एवं जनता को प्रलोभन देने के कारण दोनों प्रत्याशी के नामांकन / नाम निर्देशन पत्र को रद्द किये जाने की मांग की गई है।
इस सम्बन्ध में निर्वाचन अधिकारी एसडीएम,प्रशासन को लिखे आवेदन में बताया गया है कि प्राथमिक शाला लखनपुर (पटेल पारा) के बाउण्ड्रीवाल निर्माण हेतु डी.एम.एफ. राशि 19,00,000/- उन्नीस लाख रूपये का शासन से स्वीकृति हुआ है। उक्त राशि में से 7,60,000/- सात लाख साठ हजार रूपये को दो माह पूर्व ग्राम पंचायत लखनपुर के सरपंच जगदीश प्रसाद नागवंशी एवं सचिव के द्वारा आहरित कर लिया गया तथा उक्त प्राथमिक शाला के निर्माण हेतु किसी प्रकार का कोई सामग्री क्रय नहीं किया गया है और न ही उक्त प्रथमिकशाला के बाउण्ड्रीवाल निर्माण हेतु नींव का खुदाई किया गया है
उक्त बाउण्ड्रीवाल निर्माण के कार्य को सचिव एवं सरपंच के द्वारा रघुनंदन जायसवाल (पंच) को ठेके में कार्य
करने हेतु दिया गया है तथा सचिव-सरपंच के द्वारा उक्त राशि 7,60,000/- सात लाख साठ हजार रूपये ठेकेदार रघुनंदन जायसवाल को भुगतान कर दिया गया है जबकि रघुनंदन जायसवाल के द्वारा स्वीकृत प्राथमिक शाला के बाउण्ड्रीवाल निर्माण में एक रूपये भी खर्च नही किया गया है। उक्त अवैध आहरित अवैध राशि को रघुनंदन जायसवाल के द्वारा वर्तमान में ग्राम पंचायत लखनपुर के वार्ड क्रमांक-2 में स्वयं पंच का चुनाव लड रहा है तथा वार्ड क्रमांक 10 से अपनी पत्नि रीना रानी जायसवाल को पंच का प्रत्याशी बनाकर चुनाव लडा रहा है तथा रघनंदन जायसवाल और पत्नी के द्वारा शासन के स्वीकृत राशि में से आहरित राशि का अवैध उपयोग करते हुए चुनाव प्रचार एवं जनता को प्रलोभन देने में व्यय किया जा रहा है।
रघुनंदन जायसवाल के द्वारा शासन की राशि को गबन कर गबन राशि से चुनाव में व्यय किया जा रहा है जिस कारण से रघुनंदन जायसवाल तथा उसकी पत्नि रीना रानी जायसवाल के नामांकन / नामनिर्देशन पत्र को निरस्त किया जाना आवश्यक है। यदि उन दोनों प्रत्याशी का नाम निर्देशन पत्र निरस्त नहीं किया जाता है तो ग्राम पंचायत लखनपुर के जनता के प्रति विपरीत असर पडेगा और रघुनंदन जायसवाल और उसकी पत्नी शासन की राशि को अवैध आहरण कर चुनाव धन बल से जीत सकते हैं जो कि अनुचित होगा ।
निवेदन किया गया है कि ग्राम पंचायत लखनपुर के पंच प्रत्याशी रघुनंदन जायसवाल एवं पत्नि रीनारानी जायसवाल के द्वारा सरकारी
रूपये का दुरूपयोग चुनाव प्रचार एवं जनता को प्रलोभन में देने के कारण दोनों प्रत्याशी के नामांकन / नाम निर्देशन पत्र को रद्द किया जाय।